आने वाली फिल्म 'फितूर' में पहली बार साथ काम कर रहे अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्म के आने से पहले टीवी पर पेय पदार्थ स्लाइस के नए विज्ञापन में साथ नजर आएंगे।
कैटरीना पहले से ही स्लाइस के विज्ञापनों में नजर आ रही हैं, लेकिन नए विज्ञापन में आदित्य भी कैटरीना और आमों के प्रति उनके लगाव पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
कैटरीना ने कहा कि आदित्य के साथ नए विज्ञापन की शूटिंग करने में काफी मजा आया। एक बयान में उन्होंने कहा, "मुझे पता नहीं था कि आदित्य रॉय कपूर को भी आम पसंद है। विज्ञापन में साथ काम करना मजेदार रहा, क्योंकि आने वाली फिल्म 'फितूर' में हमने साथ काम किया और अच्छा वक्त गुजारा है।"
उन्होंने कहा कि स्लाइस का नया विज्ञापन मस्तीभरा है। यह विज्ञापन एक अप्रैल से जारी होगा। अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'फितूर' अगले साल फरवरी में प्रदर्शित होगी।
Saturday, March 21, 2015 15:13 IST