बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान इन दिनों अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।
इरफान खान ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पीकू' में काम किया है। शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीकू' में अमिताभ बच्चन ने भी मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म में काम करने के दौरान इरफान और दीपिका एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं और इन दिनों साथ मिलकर खूब मौज-मस्ती भी कर रहे हैं।
इरफान खान ने कहा, "शूटिंग के दौरान हम लोग एक साथ काफी समय बिताते थे। साथ ही दीपिका के साथ मुंबई में सफर करना भी बहुत मजेदार अनुभव रहा। इरफान दीपिका को बहुत बेहतरीन अभिनेत्री मानते हैं, जो कुछ चुनिंदा किरदार तक खुद को सीमित नहीं करना चाहती। उनकी एनर्जी हमेशा एक खुशनुमा एहसास देती है और सरल स्वभाव के कारण उनसे बात करना बहुत ही आसान हो जाता है।"
Monday, March 23, 2015 16:26 IST