'गब्बर इज़ बैक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "इस बार गब्बर उस गब्बर से अलग है वह गब्बर एक विलेन था और यह गब्बर एक हीरो है। इस फिल्म का उस से कोई लेना-देना नहीं है, यह फिल्म 'शोले 2' नहीं है। दोनों ही किरदार अलग हैं।
जब उनसे पूछा गया कि आपने इस किरदार के लिए खुद को कैसे तैयार किया तो अक्षय ने कहा, "मैं अपने किरदार के लिए तैयारी नहीं करता। मैं सिर्फ अपने निर्देशक के निर्देशों का पालन करता हूँ क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट की अच्छे से जानकारी होती है।
उन्होंने कहा,"मैं सिर्फ निर्देशक के आदेशों का पालन करता हूँ। अगर मैं बहुत से लोगों की सुनता हूँ और फिर अपना नजरिया रखता हूँ तो इस से उलझन पैदा होती है।मैं इस बात में यकीन करता हूँ कि फिल्म सिर्फ एक व्यक्ति की सोच पर चलती है कई लोगो की नहीं। मैं पूरी तरह से निर्देशक की सोच के अनुसार काम करने में ही विश्वास करता हूँ।
दक्षिण के जाने-माने निर्देशक कृष द्वारा निर्देशित, संजय लीला भंसाली और 18 वायकॉम मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और श्रुति हासन है। 2002 में आई तमिल फिल्म 'रमन्ना' का रीमेक यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में होगी।