इसके बाद इमरान ने 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'आवारापन', 'राज 2', 'तुम मिले', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर्स' जैसी सफल फिल्मों में काम किया और आज वह एक सीरियल किसर के नाम से बॉलीवुड में जाने-जाते हैं। वहीं फिलहाल इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'मि. एक्स' के आने का इंतजार कर रहे हैं।
इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को अनवर हाशमी और माहिरा हाशमी के घर हुआ था। उनके पिता अनवर हाशमी भी एक अभिनेता थे। वहीं उनके अंकल महेश भट्ट और मुकेश भट्ट उनके चाचा और आलिया-मोहित सूरी उनके चचेरे भाई-बहन हैं। इमरान हाशमी ने लगभग 6 सालों तक परवीन शाहनी से डेटिंग करने के बाद उनसे 2006 में शादी कर ली और आज उनका एक बेटा अयान है।