अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म में श्रुति हासन की जगह ले सकती हैं। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है। फिल्म में अभिनेता कार्थी और अक्कीनेनी नागार्जुन भी हैं।
श्रुति ने एक अन्य फिल्म से इसकी डेट टकराने की वजह से इससे हाथ वापस खींच लिए। फिल्म की युनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "श्रुति के फिल्म छोड़ने के बाद निर्माताओं ने तमन्ना से संपर्क किया। उन्होंने इसमें काम करने के लिए करीब-करीब हां कह दी है। इस बारे में आधिकारिक पुष्टि जल्द हो जानी चाहिए।"
फिल्म में श्रुति की जोड़ी कार्थी के साथ थी। श्रुति के फिल्म से हाथ खींचने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें शुक्रवार को कानूनी नोटिस भिजवाया। तमन्ना अगर इस फिल्म के लिए राजी होती हैं, तो यह कार्थी के साथ उनकी तीसरी फिल्म होगी। दोनों इससे पूर्व तमिल फिल्म 'पैय्या' और 'सिरुठै' में साथ काम कर चुके हैं।
Monday, March 30, 2015 14:03 IST