आयुष्मान खुराना आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्मों और उनके अभिनय के दीवाने हैं। यहाँ तक कि अब उनकी इच्छा उनके जैसे किरदार निभाने की भी है।
आयुष्मान ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दम लगा के अहीसा' से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। फिल्म में उनकी खूब सराहना हुई है अब वहीं आयुष्मान खुराना का सपना आमिर खान और शाहरुख खान जैसे किरदार निभाने का है।
आयुष्मान का कहना हैं, "'मुझे कभी हां कभी ना' में शाहरुख खान का रोल बहुत पसंद आया था। 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के किरदार में एक अलग ही बात थी। मैं चाहता हूं कि आने वाले टाइम में मुझे भी कुछ ऐसे रोल्स प्ले करने के लिए मिलें।"
Monday, March 30, 2015 16:24 IST