हास्य फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। इसमें भारी-भरकम अभिनेता राम कपूर और बिंदास अभिनेत्री सनी लियोनी की एक बेमेल जोड़ी देखने को मिलेगी।
ट्रेलर में 45 साल के राम शादीशुदा पुरुष प्रवीन पटेल के रूप में दिखते हैं, जिसे अपनी पंसदीदा बॉलीवुड अभिनेत्री शनाया (सनी) से मुलाकात का एक मौका मिलता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी में एक लोचा हो जाता है।
फिल्म की पहली झलकी भी मंगलवार को जारी की गई। इसमें राम को पीली बिकिनी में पोज दे रहीं सनी को घूरते देखा जा सकता है।
'कुछ कुछ लोचा है' से दिल्ली निवासी नवदीप छाबरा अपना फिल्मी करियर शुरू कर रहे हैं। वह इसमें राम के बेटे जिग्गी की भूमिका में होंगे।
फिल्म के निर्देशक देवांग ढोलकिया ने एक बयान में कहा, "फिल्म हंसी के ठहाकों से भरी हुई है. मुझे यकीन है कि हम सभी को खुश रखने में कामयाब रहेंगे.
फिल्म में सनी खूबसूरत और कामुक हैं, लेकिन इसके अलावा उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग भी दिखाई है, जो सबको हैरान करने वाली है।"
फिल्म आठ मई को रिलीज हो रही है।
Wednesday, April 01, 2015 12:24 IST