'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और उनकी फिल्मकार पत्नी किरन राव बुधवार को कल्कि कोचलिन अभिनीत 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं।
'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''आमिर इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह इसे लेकर हर किसी से बात करते आए हैं। वह इसके लिए एक विशेष स्क्रीनिंग रखने के इच्छुक थे।''
स्क्रीनिंग में राजकुमार हिरानी, अयान मुखर्जी, करन जौहर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत और जावेद अख्तर जैसी कुछ नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। सोनाली बोस निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री रेवती भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
Thursday, April 09, 2015 12:18 IST