काफी समय से देओल परिवार सिल्वर स्क्रीन से दूर था। लेकिन अब एक-एक कर के फिर से बॉलीवुड सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। जहाँ सनी इन दिनों अपनी फिल्म 'घायल वंस अगेन' की शूटिंग में जुटे हैं वहीं अब वह अपने भाई बॉबी और बेटे करण देओल को भी सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की योजना बना रहे हैं।
अभी खबर आई थी कि सनी देओल अपने बेटे करण देओल के लिए किसी अच्छे निर्देशक की तलाश में है जो करण को जबरजस्त तरीके से लॉन्च कर सके। सिर्फ इतना ही नहीं सनी अब बॉबी का भी बॉलीवुड में एक अच्छा कम बैक चाहते हैं।
बॉबी देओल जो अंतिम बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना' (2013) में नजर आए थे उसके बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। अभिनेता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "हाँ वह अब एक फिल्म से कम बैक करने जा रहे हैं जिसका निर्माण और कोई नहीं बल्कि खुद सनी देओल करेंगे। वह अप्रैल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
फिल्म का निर्देशन विवेक चौहान करेंगे। वहीं अभी तक फिल्म के लिए अभिनेत्री का चुनाव नहीं हो पाया है। सनी जो फ़िलहाल अपनी फिल्म 'घायल वंस अगेन' में व्यस्त हैं उनसे इस बारे में बात नहीं हो पाई है।
Thursday, April 09, 2015 12:38 IST