जूही चावला अब अपने मेक अप मैं की डेट फिल्म में काम करने जा रही हैं और वह भी मुफ्त में। जूही ने इस फिल्म के लिए कोई मेहनताना नहीं लिया है और सबसे बड़ी बात कि फिल्म में काम करने के लिए सुभाष सिंह को प्रस्ताव भी खुद ही दिया था।
सुभाष सिंह काफी लम्बे समय से जूही के साथ हैं और दोनों के काफी अच्छे सम्बन्ध हैं। इसी के चलते जूही ने सुभाष को खुद फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है। जूही के अलावा फिल्म में शबाना आज़मी और जैकी श्रॉफ होंगे।
एक सूत्र का कहना है, "वह जूही के मेकअप मैन के तौर पर 18 सालों से काम करते आ रहा है। और जूही के साथ उसकी अच्छी केमिस्ट्री है इसी के चलते जूही ने खुद आगे बढ़कर सुभाष की फिल्म में मुफ्त में काम करने का प्रस्ताव दिया।"
सिंह ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, "वह उन अभिनेताओं का तहे दिल से आभारी है जिन्होंने उनके प्रोजेक्ट में रूचि दिखाई है। सिंह ने कहा, कि जैसे ही उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो इन अभिनेताओं ने फिल्म के लिए हाँ कर दी और उसके लिए उन्होंने पैसों की मांग भी नहीं की। मैंने फिल्म के बजट के हिसाब से उन्हें जिस भी फीस के लिए कहा वह उसी के लिए तैयार हो गए।"
Saturday, April 11, 2015 17:30 IST