फिल्म 'वेल्कम टू कराची' में अभिनेता जैकी भगनानी ने इरफान खान की जगह ले ली है। पहले इस भूमिका के लिए इरफान खान ने हामी भर दी थी, लेकिन अन्य कार्यों की वजह से इरफान ने यह फिल्म छोड़ दी। हालांकि जैकी का मानना है कि वह इरफान जैसे दिग्गज कलाकार की जगह कभी नहीं ले सकते।
जैकी ने यहां 'वेल्कम टू कराची' के ट्रेलर जारी करने के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि इरफान सर एक दिग्गज अभिनेता हैं। मैं उनकी जगह कभी नहीं ले पाऊंगा। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"
आशीष आर. मोहन के निर्देशन में बनी 'वेल्कम टू कराची' में अरशद वारसी और लॉरेन गोटलिएब भी हैं। यह फिल्म 21 मई को रिलीज होगी।
जैकी के आने के बाद फिल्म के कुछ दृश्यों में बदलाव भी किए गए हैं। इस बारे में अरशद ने कहा, ''इरफान बहुत परिपक्व अभिनेता हैं, जबकि जैकी एक युवा अभिनेता हैं। इसलिए इस बदलाव को फिल्म में किया जाना जरूरी था।
Wednesday, April 15, 2015 19:30 IST