केजरीवाल का आग्रह
आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल जो कि 28 तारीख को मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेने वाले हैं ने, सभी ईमानदार अफसरों से यह विनती कि है कि वे बृहस्पतिवार को sms, ईमेल, एवं पत्र के द्वारा उनसे संपर्क करें। अरविन्द ने आगे कहा है कि वे ऐसे अफसरों को अच्छे पदों पर तैनात करेंगे और उनकी सहायता से भ्रष्टाचार से लड़ने की योजना बनाएंगे।



