राजनैतिक वैलेंटाइन्स डे!
मुस्लिमों के बाद अब नरेंद्र मोदी ने दलित वोट बैंक में यह कह कर पैठ बनाने कि कोशिश की, कि दलित और बहुजन उनके परिवार के समान हैं और वो उन्ही के बीच पीला बड़े हुए हैं। और अगर वे उन्हें चुनाव जीताते हैं तो वह उनके उत्थान के लिए कर्मबध रहेंगे।



