प्रियंका ने ध्यान आकर्षित किया!

प्रियंका ने ध्यान आकर्षित किया!

अपनी प्रचलित वेशभूषा में प्रियंका गांद्दी अपनि सफ़ेद फ़ॉर्चूनर गाडी से उतर कर जैसे ही प्रियँका मंच पर पहुंची तो उन्होने पाया कि सामने लगे कैमरों की वजह से लोग उन्हे देख नहीं पा रहे हैं, इस पर वे मँच से उतर कर बचाव घेरे को लांघते हुए आम जनता के बीच जा पहुंची और पूछा, "क्या अब मै आपको नज़र आ रही हूँ"।