रोटी की राजनीती!

रोटी की राजनीती!

बुधवार को भाजपा की सहयोगी शिवसेना के एक सांसद द्वारा महाराष्ट्रीय भोजन की घटिया सर्विसेज और गुणवत्ता पर नाराज होकर मुस्लिम कैटरिंग सुपरवाइजर को कथित तौर पर जबरन रोटी खिलाए जाने का विडियो फुटेज बुधवार को नैशनल टेलीविजन और सोशल मीडिया पर छाया रहा।