'छोटा' पड़ गया भारी!

'छोटा' पड़ गया भारी!

वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को उस समय विवाद में फंस गए, जब उन्होंने 16 दिसंबर को हुए दिल्ली बलात्कार कांड को एक `छोटे से बलात्कार` की घटना के रूप में टिप्पणी की। बाद में उन्होंने अपनी इस टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया।