'आप' का पार्टी फंड चोरी हुआ

'आप' का पार्टी फंड चोरी हुआ

आप की पूर्व विधायक वंदना कुमारी के शालीमार स्थित घर पर चोरी हो गयी जहाँ लगभग 5 लाख रुपये की नकदी और आभूषणों के साथ-साथ कुल 18 लाख के चेक भी चोरी हो गए हैं जो पार्टी ने हाल ही में चंदे के लिए इकठे किये थे।