आम आदमी!
दिग्गज कार्टूनिस्ट और `आम आदमी` के निर्माता आर के लक्ष्मण जो कि आज़ादी के बाद के भारत के सबसे बड़े कार्टूनिस्ट में से एक थे, उनकी सोमवार शाम को यहां दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हृदय की धड़कन बंद होने की वजह से मृत्यु हो गयी। वो 93 वर्ष के थे।



