धो डाला!
 
                                        
                                                रविवार को हुए विश्व कप मुकाबले में शिखर धवन की 146 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी की मदद से पूर्व चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को करारी हार दी और इसके साथ हो भारत क्वार्टर फाइनल के एक कदम और करीब हो गया।
 
                    


