लालू की गौमांस राजनीती

राजद प्रमुख लालू प्रसाद की कथित तौर पर हिंदुओं द्वारा गौमांस खाए जाने पर टिप्पणी करने से पहले तक बिहार, उत्तर प्रदेश में हुई दादरी घटना से अभेद्य था लेकिन इस टिप्पणी के बाद वहां भी एक विवाद शुरू हो गया है। शनिवार को लालू द्वारा की टिप्पणी जद (यू) और कांग्रेस जो राजद के सहयोगी दल हैं उनके लिए परेशानी बन गयी है। लेकिन इसने एनडीए को एक मौका दे दिया है जो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उन विचारों से बैकफुट पे थी जिसमे उन्होंने बिहार के लिए आरक्षण और विशेष पैकेज पर अपने अलग विचार दिए थे।