जो अनुशासन के बिना रहता है, वह सम्मान के बिना मर जाता है।

जिसने कभी आज्ञा का पालन करना नहीं सीखा वो कभी अच्छा कमांडर नहीं बन सकता।

sms

हम किसी के दबाव से अनुशासन नहीं सीख सकते।

अनुशासन केवल फौजों के लिए नहीं, जीवन के हर क्षेत्र के लिए है।

नियम के बिना और अभिमान के साथ किया गया तप व्यर्थ ही होता है।

sms

बाहरी दुनिया की भांति अपने मन और शरीर को भी अनुशासन में रखना चाहिए।

sms

अनुशासन का पालन तभी संभव है, जब मनुष्य का उस काम में अनुराग हो जिसमें वह लगा हुआ है। इसके बिना तो अनुशासन अनुकरण-मात्र होगा।

अनुशासन परिष्कार की अग्नि है, जिससे प्रतिभा योग्यता बन जाती है।