मचुर शायरी


sms

मदहोश मत करो खुद को किसी का हुस्न देख कर;
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुद़ा 'छेद' ना बनाता!

हर शाम सुहानी नहीं होती;
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती;
कुछ तो असर ज़रूर होगा मोहब्बत में;
वर्ना गोरी लड़की काले औज़ार की दीवानी नहीं होती।

पलट के देख ज़ालिम, तमन्ना हम भी रखते हैं;
हुस्न तुम रखती हो, तो जवानी हम भी रखते हैं;
गहराई तुम रखती हो तो लंबाई हम भी रखते हैं!

मांगता हूँ तो देती नहीं हो, जवाब मेरी बात का;
देती हो तो खड़ा हो जाता है, रोम-रोम जज़्बात का;
क्यों बोलती हो की धीरे से डालो, बालों में फूल गुलाब का!