टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला, और पूछा, "बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?"
पपपू: सर नहीं घुलेगा!
टीचर: शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता?
पप्पू: सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता तो आप सिक्का हमसे माँगते, ना कि अपनी जेब से निकालते!
इतिहास का टीचर: बताओ अकबर का जन्म कब हुआ था?
पप्पू: सर मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ, 'डिलीवरी' थोड़ी कराता हूँ!
टीचर: I Love You शब्द का अविष्कार किस देश में हुआ? पप्पू: चीन में! टीचर: वो कैसे? पप्पू: इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं! ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी, चले तो चाँद तक, ना चले तो शाम तक!
बंटी: जिस दिन पेट्रोल 100 होगा! मैं हेलमेट उतार कर आसमान की तरफ देखूंगा! पप्पू: वो क्यों? बंटी: क्योंकि शतक के बाद ऐसा ही करते हैं!
टीचर: तुम्हारी कॉपी खाली क्यों है?
पप्पू: खामोशियाँ ही बेहतर हैं, लफ़्ज़ों से अक्सर लोग रूठ जाते हैं!
टीचर: इतने दिन कहाँ थे?
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था!
टीचर: पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानो में नहीं!
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो!
टीचर: तुम्हें जीवन में क्या चाहिये?
पप्पू: दारु!
टीचर: दारू को साइड में रख दें तो क्या चाहिए?
पप्पू: साइड में रखी हुई दारू!
पप्पू: आई लव यू!
लड़की: मेरा पहले से बॉयफ्रेंड है!
पप्पू: तुम इतनी खूबसूरत हो तुम्हारे तो दो बॉयफ्रेंड होने ही चाहिए!
टीचर: अगर इरादे बुलंद हों तो पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है!
पप्पू: मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूँ सर!
टीचर: वो कैसे?
पप्पू: हैंडपंप से!
टीचर: दुनिया में पोस्टमैन तो बहुत होते हैं! पोस्टवोमन क्यों नहीं होते?
पप्पू: क्योंकि वोमन तो ही डिलीवरी को 9 महीने लगा देती हैं!