sms

सहेली: यार मैंने नया फोन लेना है, कौन सा लूँ?
पिंकी: जिसमे सेल्फी अच्छी आती हो फोटो स्टोर करने के लिये मेमोरी ज्यादा हो!

sms

पिंकी: मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूँ?
मम्मी: पत्थर ले और सबसे पहले मोबाइल फोड़।

sms

संता: पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी अब डैडी क्यों बोलती हो?
पिंकी: वो क्या है ना डैडी, पापा कहने से मेरी लिपस्टिक ख़राब हो जाती है।

sms

जीतो: लड़कियां किचन में ही अच्छी लगती हैं।
पिंकी: इसीलिए तो मैं किचन में Selfie लेती हूँ।

sms

पिंकी: यार दुआ करना कि मैं फेल हो जाऊं।
मिनी: पर क्यों?
पिंकी: अरे पापा ने कहा है कि अगर मैं 1st आयी तो Laptop, 2nd आयी तो Mobile और अगर फेल हो गयी तो शादी करवा देंगे।

sms

पिंकी: पापा ने कहा है कि अगर परीक्षा में फेल हुई तो शादी कर देंगे।
गुड्डी: फिर कितनी तैयारी की है तुमने?
पिंकी: बस Reception की Dress लेना बाकी है।

sms

सहेली (पिंकी से): तेरे कमरे में हर तरफ कपड़े बिखरे पड़े हुए हैं, इन्हे अलमारी में क्यों नहीं रखती?
पिंकी (मायूस होकर): जिससे कपड़े माँगकर लाई हूँ उससे अलमारी मांगते शर्म आती है।

sms

पिंकी: किसी बैंक वाले से प्यार करना भी बहुत मुश्किल होता है।
सहेली: क्यों?
पिंकी: कल मैंने लव लैटर भेजा तो Signature नहीं मिल रहे कह कर वापस भेज दिया।

एक बार पिंकी जिंदगी से तंग आकर रात को अंधेरे मे बड़ी तेजी से नदी की तरफ जा रही थी। रास्ते मे उसे कुछ गुंडो ने घेर लिया और चाकू दिखाते हुए बोले, "ऐ लड़की, जैसा हम कहते हैं वैसा कर वरना मार डालेंगे।"
पिंकी: मुझे मत मारो, मुझे छोड़ दो, जाने दो। मैं आत्म-हत्या करने जा रही हूँ।

sms

पिंकी जीतो से: माँ क्या पीला रंग बहुत महंगा है?
जीतो: नहीं तो।
पिंकी: फिर अभी-अभी पड़ोस वाली आंटी यह क्यों कह रही थी कि बेटी के हाथ पीले करने में कम से कम 4-5 लाख रुपये लग जायेंगे।