sms

पठान की बेगम ने नमाज़ पढ़ कर दुआ के लिए हाथ उठाये पर कुछ नहीं माँगा और हाथ नीचे कर लिए।
पठान: यह क्या, तुमने दुआ क्यों नहीं माँगी?
बेगम: माँगने ही लगी थी कि अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें खत्म कर दे, फिर सोचा कहीं मैं ही ना खत्म हो जाऊं।

sms

पठान: मेरी बीवी बिजली है बिजली।
सिंधी: तो ज़रा उससे पूछ कि हर दो घंटे बाद कहाँ चली जाती है?

sms

पठान एक लम्बी सी पाईप से हुक्का पी रहा था।
सिंधी: इतने लम्बे पाईप से हुक्का क्यों पी रहे हो?
पठान: ओ यार, डॉक्टर ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।

sms

एक बार पठान डॉक्टर के पास गया और बोला,
"डॉक्टर साहब सुना है आप मरीज लाने वाले को कमीशन देते हैं।"
डॉक्टर: कहाँ है मरीज?
पठान: जी मैं ही हूँ।

sms

पठान अपने दोस्तों के साथ बैठा जुआ खेल रहा था कि पुलिस आ गयी। पठान भाग कर पुलिस की गाडी में बैठ गया।
पुलिस वाला: हम यहाँ तुम्हें पकड़ने आये हैं और तुम गिरफ्तार होने से पहले खुद ही गाडी में आकर बैठ गए, क्यों?
पठान: पिछली बार जब मैं पकड़ा गया था तो मुझे गाडी में खड़े खड़े ही जाना पड़ा था इसलिए।

sms

पठान कॉफ़ी शॉप में वेटर से: एक कॉफ़ी कितने की है?
वेटर: सर, 50 रुपये।
पठान: सामने वाली दुकान पर तो 1 रुपये लिखा है।
वेटर: अबे धयान से पढ़, कॉफ़ी नहीं कॉपी लिखा है, फोटो-स्टेट की दुकान है वो।

sms

पठान: यार, तुम जानते हो, मैंने तीन शादियाँ की, पर तीनों बीवियां मर गई। समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूं?
सिंधी: बस अब औरत जात पर रहम कर।

sms

पठान पहली बार अपनी बेगम को लेने ससुराल गया तो उसका जम कर स्वागत! हुआ खाने को अलग अलग तरह के पकवान बनाये गये।
खाना खाते वक्त सास ने पुछा, "दामाद जी, आपको कौन सी डिश पसंद है?"
पठान शरमाते हुए बोला, "जी, Tata Sky!"

sms

पठान की बेगम रात को: सुनिए ज़रा उठिए aur देखिये अलमारी के पास चोर खड़ा है।
पठान: उसके पास हथियार हुआ तो?
बेगम: अरे आप घबराओ मत, आपका तो इंश्योरेंस है, पर गहनों का नहीं है।

sms

पठान डॉक्टर के पास गया और बोला,
"डॉक्टर साहब, मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूँ। कुछ इलाज़ बताओ।"
डॉक्टर: ऐसा करो सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे।