राखी का त्योहार है;
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार है;
भाई बोला, "बहना मेरी, अब तो राखी मुझे बाँध दो";
बहना बोली, "कलाई पीछे करो मेरे भाई, पहले रुपये हज़ार दो"!
हर बहन अपने भाई के लिए बेकरार है;
हर बहन को अपने भाई का इन्तजार है;
यह आपका कोई कमाल नहीं मेरे दोस्तो;
कुछ ही दिनों में राखी का त्योंहार है!
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार!
सूरज की किरणे खुशियों की बहार!
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको राखी का त्योहार!