जन-गण-मन की धुन को सुन कर, हुए झंकृत मन वीणा के तार,
बधाई आजादी के दिवस की, भारत मां सजी सोलह श्रंगार;
देखूं जब-जब लहराता तिरंगा,गुमान देश पर होता है,
लिया जन्म जहां शूरवीरों ने ,सिर नतमस्तक हो जाता है!
स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को बधाई!
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है आसमां में देश का सितारा;
आज़ादी के दिन आओ मिल कर करें दुआ,
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!
आज़ादी दिवस दी सभी को शुभकामनायें!
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं!
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है, जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है;
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में, तो इससे बड़ा धर्म क्या है!
आज़ादी दिवस की सभी को बधाई!
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है!
15 अगस्त की शुभकामनायें!
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा;
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा!
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
नफरत बुरी है, न पालो इसे;
दिलो में खालिश है, निकालो इसे;
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं!
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!