sms

अगले साल का नाम गजब है।
दो हज़ार एक किस।
2021

sms

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष!
नव वर्ष 2021 मंगलमय हो!

sms

नए वर्ष में नई पहल हो,
कठिन जिंदगी और सरल हो;
अनसुलझी रही जो पहली,
अब शायद उसका भी हल हो!
नव वर्ष की शुभकामनायें!

sms

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को;
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल!
आप सभी को नया साल मुबारक!

sms

जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हँसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए;
किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए!
इसी उम्मीद के साथ आप सब को नव वर्ष की शुभकामनायें!

sms

तारीखें सारी जवाँ हो रहीं हैं!
सुना है कैलेंडर को इक्कीसवाँ साल लगने वाला है!

sms

इस नए साल में जो तू चाहे वो मेरा हो;
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रौशन हों;
कामयाबी चूमती रहे आपके क़दम हमेशा;
ख़ुशियों की बरसात आप पर होती रहे हमेशा!
नव वर्ष 2021 की शुभकामनायें!

sms

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
नववर्ष की शुभ कामनायें!