अगले साल का नाम गजब है।
दो हज़ार एक किस।
2021
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष!
नव वर्ष 2021 मंगलमय हो!
नए वर्ष में नई पहल हो,
कठिन जिंदगी और सरल हो;
अनसुलझी रही जो पहली,
अब शायद उसका भी हल हो!
नव वर्ष की शुभकामनायें!
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को;
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल!
आप सभी को नया साल मुबारक!
जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हँसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए;
किसी चीज़ को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए!
इसी उम्मीद के साथ आप सब को नव वर्ष की शुभकामनायें!
तारीखें सारी जवाँ हो रहीं हैं!
सुना है कैलेंडर को इक्कीसवाँ साल लगने वाला है!
इस नए साल में जो तू चाहे वो मेरा हो;
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रौशन हों;
कामयाबी चूमती रहे आपके क़दम हमेशा;
ख़ुशियों की बरसात आप पर होती रहे हमेशा!
नव वर्ष 2021 की शुभकामनायें!
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
नववर्ष की शुभ कामनायें!