ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना; आसमाँ से उतारी कोई राजकुमारी है, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना। रक्षा बंधन की शुभकामनायें!
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है, दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं; टूटे ना ये बंधन हमारा कभी, दिल से आपको अपना भैया माना है; रक्षाबंधन मुबारक हो भैया!
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं; लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं; इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं। सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें!
ये रक्षा बंधन का पावन त्यौहार, लाता है खुशियों की बहार; चरों तरफ हैं खुशियां छाई, आप सब को राखी की ढेर सारी बधाई।
यह पवित्र धागा जो आप मेरी कलाई पर बांधती हैं, हमारे बंधन को और मजबूत करता है। रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई!
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार;
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना;
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना,
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना!
मेरी प्यारी बहना को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार;
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
राखी की हार्दिक बधाई!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी;
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी;
राखी की सभी को शुभकामनायें!