sms

याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना - झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई - बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार!
रक्षा बंधन की शुभकामनायें!

sms

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएं!

sms

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा;
कभी रोना और कभी हँसना, ये रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अनोखा!
रक्षा बंधन की सभी को बधाई!

sms

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी;

रिश्तों के मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी;

दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी।
रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये।

sms

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार।

sms

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
सभी को राखी की बधाई!

sms

साथ पले और साथ बड़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

सब बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो;
सब भाईयों की कलाईयों को बहनो का प्यार मुबारक हो;
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में;
आप सब को राखी का पावन-पवित्र त्यौहार मुबारक हो।
राखी मुबारक!

sms

याद है वो हमारा बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना;
बस यही होता है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आया है राखी का यह शुभ त्यौहार।
राखी की बहुत-बहुत बधाई!