त्यौहार नहीं होता अपना पराया;
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया;
तो मिला के गुड में तिल;
एक दूसरे के संग जाओ घुल-मिल।
लोहड़ी की शुभ कामनायें!
पल पल सुनहरे फूल खिले;
कभी न हो काँटो का सामना;
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे;
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना!
लोहड़ी की आग, आप के सभी दुखों को जला दे;
इस आग की रौशनी, आपकी ज़िन्दगी में उजाला कर दे!
आप सब को लोहड़ी की हार्दिक बधाई!
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ;
आपको लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
फिर आ गयी नाचने की बारी;
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी;
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ;
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ।
लोहड़ी की शुभ कामनायें!
याद रखा करो दिल में हमारी;
चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों;
हमने आपको पहले विश करना है;
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों।
हैप्पी लोहड़ी!
तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए;
संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-14 के तहत;
हैप्पी लोहड़ी कहते हुए;
ज़िंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गिया तिल;
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल;
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ;
रब अग्गे दुआ;
तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ!
हैप्पी लोहड़ी!
मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास;
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग;
दिल दी ख़ुशी ते अपनया दा प्यार;
मुबारक होवे तुहान्नु लोहड़ी दा त्यौहार!
हैप्पी लोहड़ी!
हैप्पी लोहड़ी देखा हमारी यारी;
2 दिन पहले ही बाज़ी मारी;
इसे कहते हैं होशियारी;
अब विश करने की आपकी बारी।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!