sms

अगर यही हाल रहा तो भविष्य में सिर्फ़ तीन मौसम होंगे!
कम गर्मी, गर्मी और ज़्यादा गर्मी!

sms

इतनी गर्मी में सुबह सुबह घर वाले "पंखा" बंद कर देते हैं तो...
ऐसा लगता है नर्क में यमराज गर्म तेल में तलवा रहे हैं!

sms

गर्मी से कोरोना मरे न मरे पर कोई इस वक्त...
.
.
.
छत पर लगी टंकी के पानी से नहा ले तो जरूर मर जायेगा!

sms

ये ऐसा पहला मानसून है,
जो ना किसी की मान रहा है ना सुन रहा है!
सूरज सर छुट्टी पर गए हैं इसलिए उनकी जगह वर्षा मैडम एक्स्ट्रा क्लासेस ले रही हैं!
जबकि वर्षा मैडम का कोर्स पूरा हो गया है अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराई जा रही है!

sms

आजकल धूप भी खूबसूरत औरत जैसे है जब भी निकलती है पूरा मोहल्ला बाहर आ जाता है!

sms

अभी अभी मैंने एक खोज की है कि एक गिलास में ठंडा पानी लो और किसी के सिर पर डाल दो वह तुरंत गर्म हो जाएगा!

sms

सर्दी की वजह से मैंने नहाने का टाइम टेबल बाथरूम के गेट पर चिपका दिया है!
घुसने से पहले उसे पढ़ लेता हूँ... मैंने लिखा है, आज नहीं, कल नहाना है!

sms

ये जो लोग रोज नहा के पानी बर्बाद करते है!
उन्हे ही अगले जनम मे ऊंट बना के रेगिस्तान मे छोड दिया जाता है!

sms

आखिरकार वो मौसम आ ही गया जब गर्मा-गर्म गाजर का हलवाआपको अपनी ओर खींचेगा!
और ट्रेडमिल अपनी ओर!
पर अंत में जीत हलवे की ही होगी।

sms

ठंड में नहाने से बचने की पोस्ट का वक्त आ गया है और...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मौसम विभाग बारिश की चेतावनी दे रहा है!