घरवाले कहते हैं कि बुरी संगत से दूर रहा करो! अब उन्हें कौन बताए कि मंडली के अध्यक्ष तो हम ही हैं!
एक सवाल था कि अगर दाल अगर सुबह 5 बजे बनाई हो तो...
उसे तड़के वाली दाल कह सकते हैं क्या?
लड़का होना भी कोई आसान बात नहीं है!
रोज सुबह उठकर 10-15 लड़कियों को 'गुड मॉर्निंग, नाइस पिक' बोलना पड़ता है!
कहते हैं गर्लफ्रेंड जितनी देर से मिले, उतनी ही हॉट होती है! मतलब मेरी वाली तो अब तक जलकर राख हो गयी होगी!
अपने गुस्से पर काबू रखना सीखिए! एक रिसर्च के मुताबिक बच्चे प्लानिंग से कम और रूठने मनाने की वजह से ज्यादा पैदा होते हैं!
वो तुम्हें हैंडसम बोलकर गुमराह करेगी लेकिन... . . . . . . तुम आईना देखते रहना!
कुछ लोग बाहर से शरीफ, अंदर से हरामी होते हैं! ऐसे क्या देख रहे हो, तुम्हारी ही बात कर रहा हूँ!
अगर झूठ बोलना पाप है तो मुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी क्योंकि... मैंने लाखों लड़कियों की फोटो पर 'Nice Pic' लिखा है।
आज तो गजब ही दुखदायी घटना हो गयी मेरे साथ! भंडारा चल रहा था, अंदर गया तो हलवा ख़त्म था, बाहर आया तो जूते गायब हो गए थे!
उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा!