sms

19 रन पर आउट होने के बाद सिर झुका कर जा रहे रोहित शर्मा नहीं जानते थे कि...
वो भारतीय पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं!

sms

इस बार IPL रद्द हो गया तो अब RCB वालों के मन में एक वहम रह गया कि इस बार तो हम पक्का जीत जाते!

sms

IPL कैंसल होने से कई लोगों का Dream11 पर करोड़पति बनने का सपना टूट गया!

sms

ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुए हैं,
ऐसा लगता है कि आखिरी टेस्ट में रवि शास्त्री जी को खुद ही न आना पड़े!

sms

भारतीय टीम 36 रन पर आलऑउट हो गयी!
बस 2020 में यही और देखना बाकी था!

sms

बड़े-बुजुर्ग सही कहते हैं कि...
इश्क़ कर लो लेकिन RCB को कभी स्पोर्ट मत करना!
#IPL #IPLT20

sms

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की वापसी की तीन संभावनाएँ हैं...
.
.
.
दुबई से चेन्नई की सीधी फ्लाइट
अबू धाबी से चेन्नई की फ्लाइट
शारजाह से चेन्नई की फ्लाइट!
#IPL2020

sms

एक बात नहीं समझ आ रही कि जब IPL खाली मैदान में ही खेलना था तो दुबई जाने की क्या जरूरत थी?
यहीं पर खेल लेते, कुछ पैसे बच जाते!

sms

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि IPL मे चौका या छक्का लगने पर स्टेडीयम में शोर वो कर रहे हैं जो करोना से मर गये हैं। क्योंकि स्टेडीयम तो खाली है!

sms

दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना,
जहाँ नहीं धोनी, वहाँ नहीं रैना।