sms

अजीब इत्तेफ़ाक़ है ये साल तो 2020 है
फ़िर भी T-20 वर्ल्ड कप नहीं हो पा रहा है!

sms

अगर चौके छक्के भी बराबर होते तो ICC वाले इंग्लैंड को जीत इसलिए दे सकते थे क्योंकि...












अल्फाबेट में इंग्लैंड का E न्यूज़ीलैंड के N से पहले आता है!

sms

200 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिता ICC ने रखी! दो लोगों ने एक ही समय पर दौड़ पूरी की! ICC ने उनमें से एक को विजेता घोषित कर दिया!
बताओ कैसे?
.
.
.
उनमें से एक को ज्यादा "पसीना" निकला था!

sms

अब वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखना ऐसा है जैसे...
.
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड की शादी में कुर्सियां लगाना!

sms

कहते हैं गरीबों, कंगलों और भिखारियों की हाय कभी नहीं लेनी चाहिए!
लग गई ना पाकिस्तानियों की हाय?
भुगतो अब!

sms

मोदी सरकार में महँगाई इतनी बढ़ गयी है कि 350 रन बनाने पडते हैं...
.
.
.
.
.
कांग्रेस के जमाने में 183 रन पर ही विश्व कप जीत जाते थे!
~ राहुल गांधी

sms

इस बार वर्ल्ड कप में 11 टीम हैं!
11वीं टीम बारिश है जो सबके साथ अच्छे से खेल रही है और अभी तक की सबसे मज़बूत टीम है!

sms

अपने देश में बारिश के मौसम के आस पास तो हम शादी नहीं रखते और इन लोगों ने World Cup रख लिया!

sms

जिसने भी RCB को खरीदा है,
उससे अच्छा होता वो JCB खरीद लेता... कम से कम कुछ तो उखाड़ लेता।

sms

क्रिकेट जिस तरह भारत हर मैच जीत रहा है... वो दिन दूर नहीं जब विशव की बाकी टीम भारत को हराने के लिए महागठबंधन बना लें!