आज कोहली के पास Mercedes है BMW है, महंगी बाइक है!
सब कुछ है लेकिन बंदा रन लेने के लिए पैदल ही दौड़ता है!
#सादगी
रोहित शर्मा का टैलेंट काले धन जैसा है,
कितना और कब निकल कर आएगा पता नहीं।
इंडिया में अभी 2 चीज़ चल रही हैं,
1. नवरात्री में डांडिया
2. क्रिकेट में हार्दिक पंड्या
कर्मों का फल इसी दुनिया में मिलता है...
.
.
.
.
.
.
रिलायंस जियो के पुण्य MUMBAI INDIANS के काम आ रहे हैं...
.
.
.
.
.
.
जबकि विजय माल्या के पाप RCB झेल रही है।
सेठ बाहर गया हो तो नौकर धंधे की कैसी वाट लगाते है इसका उत्तम उदाहरण है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
RCB
साले गोरे फिल्म में 2 गुना लगान मांग रहे थे।
रियलिटी में 4 गुना देकर चले गए।
4-0 से हरा दिया भाई!
पदक जीतने पर साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने का ऐलान ये बतलाता है कि,
भारत में सरकारी नौकरी पाना ओलम्पिक मैडल जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है।
जिस देश में 125 करोड़ लोग मिल कर एक बेटी की इज्जत नही बचा पाते।
उसकी एक बेटी ने 125 करोड़ देशवासियो की इज्जत बचा ली।
अगर ओलम्पिक में मुँह फुलाने का खेल भी होता तो भारतीय लड़कियों के गोल्ड मैडल पक्के थे।
अगर रियो ओलंपिक्स में चिड़िया उड़ कौआ उड़ का गेम होता कसम भगवान की देश का हर बच्चा 4 Kg सोना तो अकेला ही जीत लेता।