Messi ने 29 की उम्र में रिटायरमेंट ले ली है... अपने यहाँ तो मेडिकल और SSC - PO वालों का कैरियर ही इस उम्र से चालू होता है।
ए बी: भाई इतने रन बनाते हैं, हम लोग फिर भी हार जाते हैं। साली किस्मत ही ख़राब है अपनी।
कोहली: भाई अपनी किस्मत ख़राब नहीं, ये साला सब इसकी करनी भुगत रहे हैं।
विराट-अनुष्का पैच अप की खबरों से टीम इंडिया में खुशी की लहर दौड़ गई है,
खिलाड़ी इस चिंता से मुक्त हो गए कि हार का ठीकरा किसके सिर पे फोड़ा जाएगा।
भुवन ने तो एक छक्का मार कर अंग्रेज़ों को हराया था।
ब्रेथवेट ने तो 4 छक्के मार कर अगला-पिछला सब हिसाब बराबर कर दिया।
अफ़ग़ानिस्तान वालों को टी-20 हारने से ज्यादा इस बात की ख़ुशी होगी कि वो ही एक ऐसी टीम थी, जिन्होंने वेस्ट इंडीज को हराया।
जब जब इस धरती पर नारी का
अपमान हुआ है,
तब तब बुरा हुआ है!
और बना लो अनुष्का पर चुटकुले!
हाय लगी है
भाभी की!
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि वेस्टइंडीज के प्लेयर गले में अनुष्का की फोटो टांग कर खेलेंगे और उस का नाम होगा "विराट रक्षा कवच"।
धोनी: जीत मुबारक हो। मिलते हैं, फाइनल में।
मोरगन: पहले कालिया से निपट लो, फिर गब्बर से मुलाकात होगी।
धोनी: कालिया के लिए तो हमारा जय ही काफी है, गब्बर।
गेल: सेमीफाइनल जीतने का क्या तरीका है?
सैमी: हम इंडिया का कोई विकेट नही गिराएंगे, ना ही कोहली आएगा और ना ही वो विनिंग शॉट वाला धोनी।
हम भारतीय क्वाटर फाइनल हार ही नहीं सकते। क्योकि हमें जहाँ "क्वाटर" मिल जाए, वहाँ फाइनल करके ही आते हैं।