sms

Messi ने 29 की उम्र में रिटायरमेंट ले ली है... अपने यहाँ तो मेडिकल और SSC - PO वालों का कैरियर ही इस उम्र से चालू होता है।

sms

ए बी: भाई इतने रन बनाते हैं, हम लोग फिर भी हार जाते हैं। साली किस्मत ही ख़राब है अपनी।
कोहली: भाई अपनी किस्मत ख़राब नहीं, ये साला सब इसकी करनी भुगत रहे हैं।

sms

विराट-अनुष्का पैच अप की खबरों से टीम इंडिया में खुशी की लहर दौड़ गई है,
खिलाड़ी इस चिंता से मुक्त हो गए कि हार का ठीकरा किसके सिर पे फोड़ा जाएगा।

sms

भुवन ने तो एक छक्का मार कर अंग्रेज़ों को हराया था।
ब्रेथवेट ने तो 4 छक्के मार कर अगला-पिछला सब हिसाब बराबर कर दिया।

sms

अफ़ग़ानिस्तान वालों को टी-20 हारने से ज्यादा इस बात की ख़ुशी होगी कि वो ही एक ऐसी टीम थी, जिन्होंने वेस्ट इंडीज को हराया।

sms

जब जब इस धरती पर नारी का
अपमान हुआ है,
तब तब बुरा हुआ है!
और बना लो अनुष्का पर चुटकुले!
‎हाय‬ लगी है
भाभी की!

sms

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि वेस्टइंडीज के प्लेयर गले में अनुष्का की फोटो टांग कर खेलेंगे और उस का नाम होगा "विराट रक्षा कवच"।

sms

धोनी: जीत मुबारक हो। मिलते हैं, फाइनल में।
मोरगन: पहले कालिया से निपट लो, फिर गब्बर से मुलाकात होगी।
धोनी: कालिया के लिए तो हमारा जय ही काफी है, गब्बर।

sms

गेल: सेमीफाइनल जीतने का क्या तरीका है?
सैमी: हम इंडिया का कोई विकेट नही गिराएंगे, ना ही कोहली आएगा और ना ही वो विनिंग शॉट वाला धोनी।

sms

हम भारतीय क्वाटर फाइनल हार ही नहीं सकते। क्योकि हमें जहाँ "क्वाटर" मिल जाए, वहाँ फाइनल करके ही आते हैं।