sms

जो मुझे ब्लॉक कर के चली गयी, उसके लिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि...
.
.
.
.
.
.
.
एक बंदरिया के चले जाने से वृंदावन सूना नहीं होता!

sms

कहते हैं पैसों से सब कुछ खरीदा जा सकता है!
गलत! अगर ऐसा होता तो मैं 10 रुपये दे कर 2000 रुपये ना खरीद लेता!

sms

आज का ज्ञान:
लड़कियाँ जितना प्यार कुत्ते-बिल्लियों को करती हैं उसका 5 परसेंट भी लड़कों को करना शुरू कर दें तो देश में दारूबाजों की संख्या में भारी गिरावट आ जाए।

sms

आम खाने का मजा तब है जब गुठलियां भी शरमा कर बोल पड़े,
"छोड़िये ना...
बस कीजिये, लोग देख रहे हैं!"

sms

'हँसी तो फँसी'
ये योजना मास्क के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दी गयी है!

sms

लड़कियां भोली नहीं होती, वो सब जानती हैं कि
कहाँ भैया बोलना है, कहाँ आप और कहाँ तुम!

sms

आज का ज्ञान:
एक सच्चा दोस्त आपके लिए कुछ भी कर सकता है!
बस आपकी इज़्ज़त नहीं कर सकता!

sms

क्या कोई बता सकता है कि चुम्मा करके बाबू का सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद में?

sms

चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नहीं!
इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझायें!

sms

हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता!
कुछ तो दिमाग से भी पैदल होते हैं!