sms

हमारी इंग्लिश इसलिए भी कमज़ोर है क्योंकि...
.
.
.
.
.
हमने इंग्लिश फिल्में हमेशा आवाज़ बंद करके देखी हैं!

sms

जिस तरह लोग अँधा-धुंध काढ़ा पी रहे हैं,
तीसरी लहर कहीं बवासीर की ना आ जाये!

sms

जब तुम किसी WhatsApp दोस्त के घर जाओ और उसकी पत्नी तुम्हें देख कर अपने कपडे ठीक करने लगे तब समझ लेना कि आपके सारे मैसेज भाभी जी ने भी पढ़े हैं!

sms

आज का ज्ञान:
अगर कोई आप को देख कर दरवाज़ा बंद कर देता है तो याद रखिये कुण्डी दोनों तरफ होती है!
आप भी बाहर से बंद कर के भाग जाओ!

sms

वायरस खत्म होने पर किराने वाले यूरोप टूर पर जायेंगे और दवाईयों वाले वर्ल्ड टूर पे!

sms

लड़कों के साथ तो शुरू से ही पक्षपात होता आया है,
लक्स, गोदरेज, डव, जैसे साबुनों के इश्तिहार में लड़कियाँ और लाइफ बॉय के इश्तिहार में लड़कों की!

sms

रौशनी नाम था उसका लेकिन
7-8 लड़कों को अँधेरे में रखा था उसने!

sms

आज का ज्ञान:
रूम लेकर रहने वाले लड़के कपडे धो कर नहीं, सूंघ कर पहनते हैं!

sms

याद करो... तुम नाली में पड़ी गेंद को सिर्फ 3 टप्पे मारकर कीटाणु मुक्त कर देते थे!
खुद पे भरोसा रखो, हिम्मत मत हारो!

sms

कैसे रह लेते हैं लोग अपनी बीवी के बिना?
मेरे तो पडोसी की बीवी मायके चली जाती है तो मेरा मन नहीं लगता!