हमारी इंग्लिश इसलिए भी कमज़ोर है क्योंकि... . . . . . हमने इंग्लिश फिल्में हमेशा आवाज़ बंद करके देखी हैं!
जिस तरह लोग अँधा-धुंध काढ़ा पी रहे हैं, तीसरी लहर कहीं बवासीर की ना आ जाये!
जब तुम किसी WhatsApp दोस्त के घर जाओ और उसकी पत्नी तुम्हें देख कर अपने कपडे ठीक करने लगे तब समझ लेना कि आपके सारे मैसेज भाभी जी ने भी पढ़े हैं!
आज का ज्ञान:
अगर कोई आप को देख कर दरवाज़ा बंद कर देता है तो याद रखिये कुण्डी दोनों तरफ होती है!
आप भी बाहर से बंद कर के भाग जाओ!
वायरस खत्म होने पर किराने वाले यूरोप टूर पर जायेंगे और दवाईयों वाले वर्ल्ड टूर पे!
लड़कों के साथ तो शुरू से ही पक्षपात होता आया है, लक्स, गोदरेज, डव, जैसे साबुनों के इश्तिहार में लड़कियाँ और लाइफ बॉय के इश्तिहार में लड़कों की!
रौशनी नाम था उसका लेकिन 7-8 लड़कों को अँधेरे में रखा था उसने!
आज का ज्ञान: रूम लेकर रहने वाले लड़के कपडे धो कर नहीं, सूंघ कर पहनते हैं!
याद करो... तुम नाली में पड़ी गेंद को सिर्फ 3 टप्पे मारकर कीटाणु मुक्त कर देते थे! खुद पे भरोसा रखो, हिम्मत मत हारो!
कैसे रह लेते हैं लोग अपनी बीवी के बिना? मेरे तो पडोसी की बीवी मायके चली जाती है तो मेरा मन नहीं लगता!