वक़्त खराब हो तो भी कट जाता है! मोबाइल खराब हो तो वक़्त भी नहीं कटता!
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, "क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूँ?" पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!" पत्नी ने खु़श होकर रोमांटिक होते हुए कहा, "ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो! मैं आइसक्रीम खाऊंगी!" स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा, "रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूँ!"
आज का ज्ञान: आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पकौड़े, समोसा, जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब हर किसी के पास उपलब्ध है।
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि कभी कभी चुप भी रहा करो। मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है!
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है
कमाने पे आऊँ तो अंबानी को भी पीछे छोड़ दूँ! लेकिन जब दुनिया से खाली हाथ ही जाना है तो ज़्यादा झंझट करने से क्या फायदा!
व्हाट्सएप्प कितनी भी जानकारी लीक कर दे, रिश्तेदारों की बराबरी नहीं कर सकता!
मोहल्ले के बेरोज़गार लड़के कितना भी 'बसपन का प्यार' गा लें, उनकी महबूबा को ब्याह कर तो सरकारी नौकरी वाले ही ले जाते हैं!
पुरानी फिल्मों के विलेन बड़े ही सभ्य और धैर्यवान होते थे! बंदूक हाथ में लेकर कहते थे, अब तुम मरने के लिए तैयार हो जाओ!
आज का ज्ञान: दांतों की लम्बी आयु के लिए एक अच्छा टूथपेस्ट ही नहीं बल्कि... सबसे मधुर व्यव्हार रखना भी ज़रूरी होता है!