sms

वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
शुभ दिन!

sms

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है;
जिसमें न तो आज और न ही कल है;
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह;
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
शुभ दिन!

sms

पिता जिसका था हिन्द की चादर;
आप बना वो रक्षक निमानों का;
खिड़े माथे जिसने सरबंस वार दिया;
वो है गुरु बलिदानियों का;
जिसका जीवन था देश और कौम के नाम;
यह है साका उसकी कुर्बानियों का।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरपुरब की मंगल कामनाएं!

sms

ना कार्ड भेज रहा हूँ;
ना कोई फूल भेज रहा हूँ;
सिर्फ सच्चे दिल से;
आपको मैं क्रिसमस मुबारक हो कह रहा हूँ।
बड़े दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है;
और तारों ने आसमान को सजाया है;
लेकर तोहफ़ा अमन और प्यार का;
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
बड़े दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान करे क्रिस्मस की सभी ख़ुशियाँ आपके हृदय में निवास करें;
इसीलिए हमारी तरफ से आप और आपके सभी प्रियजनों को इस सार्थक क्रिस्मस और स्वस्थ और सुंदर नए साल की शुभकामनाएं हैं।
बड़े दिन की शुभकामनाएं!

सब के हाथों में कुछ लकीरें हैं;
बनती जिनसे सब की तक़दीरें हैं;
दुआ करते हैं आपके हाथों में वो लकीरें कुछ ख़ास हों;
और इस क्रिस्मस पे दुनियाँ की सारी ख़ुशियाँ आपके पास हों।
बड़े दिन की शुभकामनाएं!

sms

हर नियामत हर ख़ुशी आपकी हो;
महक उठे वो महफ़िल जिसमें हँसी आपकी हो;
कोई भी लम्हा आप उदास ना हों;
ख़ुदा करे जन्नत जैसी ज़िंदगी आपकी हो।
शुभ बड़ा दिन!

sms

जिंदगी में, "जब आपको किसी के साथ, लम्बें समय तक रिश्ते निभाना हो तो अपने दिल में एक क़ब्रिस्तान बना लो।"'
जहाँ आप उसकी 'गलतियों' को 'दफ़ना' सको।
शुभ दिवस!

sms

सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुज़रे;
खुदा वो जन्नत सी ज़मी दे आपको।
शुभ दिवस!