sms

किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
वसंत पंचमी का त्यौहार!

sms

ना दिमाग से ना ज़ुबान से;
ना पैगाम से ना मैसेज से;
ना गिफ्ट से;
आपको क्रिस्मस मुबारक सीधे दिल से।
क्रिस्मस की शुभकामनाएं!

sms

आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो;
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो;
आपको मिले ज़िंदगी भर की ख़ुशी;
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
क्रिस्मस की शुभकामनाएं!

sms

ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते;
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
मेर्री क्रिस्मस!

sms

ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते;
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
मेर्री क्रिस्मस!

sms

ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है;
ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं;
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने;
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
क्रिस्मस की ढेरों शुभकामनाएं!

sms

खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते;
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।

sms

नया सवेरा नयी किरण के साथ;
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर!

sms

लो आ गया जिसका था इंतज़ार;
सब मिल के बोलो मेरे यार;
दिसंबर में लाया क्रिस्मस बहार;
मुबारक हो तुम को क्रिस्मस मेरे यार।