sms

तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे;
रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे;
आप आये या ना आये हमारे ख्वाबों में;
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे।
शुभ रात्रि!

sms

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है;
फूलों की खुशबू भी दुनिया को महकाने लगी है; हो चुकी है अब यह रात गहरी;
है खामोश अब चारों दिशाएं;
लगता है इनको भी निंदिया रानी आने लगी है।
शुभ रात्रि!

sms

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना;
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना;
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना;
वैसे हमारा है काम अपनों की सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि!

sms

चाँदनी जैसे बिखर गई है सारी;
रब से है ये दुआ हमारी;
जितनी प्यारी है तारों की यारी;
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।
शुभ रात्रि!

sms

जब आ जाते हैं आँसू तो रो जाते हैं;
जब आते हैं ख्वाब तो खो जाते हैं;
नींद आंखो में आती नहीं;
बस आप ख्वाबो में आओगें;
यही सोचकर हम सो जाते हैं।
शुभ रात्रि!

sms

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है;
हाथों में किसी का हाथ काफी है;
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता;
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।

sms

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है;
और तारों ने आसमान को सजाया है;
कहने को शुभ रात्रि आपको;
देखो हमारा यह पैगाम आया है।
शुभ रात्रि!

sms

आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा;
लगता है हमको प्यारा ये एक-एक तारा;
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा;
जो पढ़ रहा है इस वक़्त यह पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!

sms

आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा;
लगता है हमको प्यारा ये एक-एक तारा;
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा;
जो पढ़ रहा है इस वक़्त यह पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!

sms

साथ ना छूटे आप से कभी बस यह दुआ करता हूँ;
हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ;
हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे तुम्हारे दरमियान;
दिल से ना हों जुदा, रब से यही अरदास करता हूँ।
शुभ रात्रि!