वैसे तो फिल्म एक विलन पर आधारित है लेकिन इस विलन को भी ट्रेलर में हमारे हीरो की तरह प्रस्तुत किया गया है. जोकर साल 1981 के गौथम शहर की कहानी है, आर्थर ब्लैक, जो की एक नाकामयाब स्टैंडअप कॉमेडियन है अपने साथ हुई ज्यादतियों और नाइंसाफी के कारण मानसिक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है जिसके बाद वह गोथम शहर से अपने ऊपर हुए ज़ुल्मों का बदला लेने के लिए जुर्म का रास्ता अपना लेता है और जन्म होता है `जोकर` का. aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvekFHVlFMSHZ3T1k=
ट्रेलर की थीम काफी डार्क है और फिल्म देखने के लिए फैन्स में एक्साइटमेंट बढाने में ये कामयाब रहता है. हॉलीवुड के गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता युआकीन फीनिक्स ट्रेलर में जोकर के किरदार में डूब गए हैं, उनकी एक्टिंग में इतनी ताकत है की वो आपको कन्विंस कर लेते हैं की वे ही जोकर हैं. युआकीन के साथ ही फिल्म में रोबर्ट डी नीरो, जेजी बीट्ज़, फ्रांसिस कोन्रॉय, ब्रेट कालेन जैसे और भी कई कलाकार नज़र आएँगे.
जोकर का निर्देशन हॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी सीरीज `हैंगओवर` के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स द्वारा किया गया है और फिल्म के निर्माता है वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स. तो तैयार हो जाइये क्यूंकि जोकर जल्द ही यानी 4 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा.