स्टैन ली की पिछले वर्ष नवम्बर में मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फाइगी समेत मार्वल से जुड़े लगभग हर एक शख्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके जाने पर अफ्सोस जताया था.
लेकिन स्टैंन के बेटी जोन सीलिया ली का कहना है की उनके पिता की मृत्यु के बाद मार्वल स्टूडियोज से किसी ने भी उन तक पहुँचने की कोशिश नहीं की. जोन का कहना है की 'जब मेरे पिता की मृत्यु हुई तब से मार्वल या डिज्नी से किसी ने भी आज तक मुझ तक पहुँचने की कोशिश नहीं की, उनके मन में मेरे पिता और उनके काम के लिए ज़रा भी इज्ज़त नहीं है न ही कोई शर्म' उन्होंने ये भी कहा की 'मार्वल और डिज्नी के अलावा मेरे पिता को इतनी बुरी तरह ट्रीट किसी ने नहीं किया'.
स्टैन ली मार्वल स्टूडियोज की 'कैप्टन मार्वल' के अलावा आज तक रिलीज़ हुई सभी फिल्मों में कैमियो कर चुके थे जिसकी वजह से वे अक्सर चर्चा में भी बने रहते थे.
उनकी मृत्यु के बाद मार्वल ने उन्हें अपनी फिल्मों 'कैप्टन मार्वल' और अवेंजेर्स एन्डगेम के ज़रिये श्रद्धांजलि भी दी थी.
जबकि उनकी बेटी जोन ली का कहना है की 'स्टैंन को सिर्फ मार्वल फिल्म में कैमियो देना काफी नहीं था उनकी विरासत किसी ऐसे शख्स के हाथों में जानी चाहिए जो उनके कॉमिक किरदारों से पैसा कमाने के साथ - साथ उनके काम की इज्ज़त भी करता हो. मार्वल और डिज्नी को सिर्फ उनके के कॉमिक कराक्टेर्स से पैसा कमाने से मतलब है'.
गौरतलब है की मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों ने पिछले 11 साल में दुनिया भर में 26 बिलियन डॉलर्स यानी लगभग 1 लाख 87000 करोड़ रूपए की कमाई की है. मार्वल की अगली फिल्म 'ब्लैक विडो' 1 मई 2020 को रिलीज़ होगी. फिल्म में अवेंजेर्स में ब्लैक विडो का किरदार निभा चुकी स्कारलेट जॉनसन के साथ डेविड हार्बर, फ्लोरेंस पघ और रेचल वाईज़ भी नज़र आएंगे.