डायरेक्टर टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी जोकर, पूरी दुनिया में 4 अक्टूबर को रिलीज़ होगी मगर भारत में फिल्म को 2 दिन पहले, यानी गाँधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा. बता दें की गाँधी जयंती पर छुट्टी होने की वजह से फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिलेगा, इसीलिए फिल्म का निर्माताओं ने यह कदम उठाया है.
#Xclusiv: #Joker to release 2 days earlier in #India... Will now arrive in theatres on 2 Oct 2019. #JokerMovie pic.twitter.com/qbFmhFUY6E
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2019
हालांकि जोकर को ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का सामना भी करना पड़ेगा जिसे देखने के लिए ऋतिक और टाइगर दोनों के फैन्स उत्सुक हैं. 4 अक्टूबर को रिलीज़ होने पर भी फिल्म को क्लैश से तो गुज़ारना ही पड़ता, तो ऐसे में निर्माताओं या यह फैसला सही है.
गौरतलब है की पिछले कुछ सालों में कई हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में ताबड़तोड़ कमाई की है. इस साल रिलीज़ हुई मार्वल की 'अवेंजर्स एन्डगेम' तो भारत में 350 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर के भारत की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग हॉलीवुड फिल्म बन गयी थी.
इसके साथ ही, 'स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम' और 'द लायन किंग' जैसी फिल्मों ने भी भारत में ज़बरदस्त बिज़नस किया था, अब ऐसे में देखना यह है की आखिर जोकर, भारत में कैसा प्रदर्शन करती है. टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी जोकर में, वकीन फीनिक्स हमें मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.