टर्मिनेटर 1 और 2 का सीधा सीक्वल टर्मिनेटर डार्क फेट पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुआ है और दुनियाभर में फैन्स को यह फिल्म पसंद आ रही है और इसी कामयाबी को देखते हुए अब इसके सीक्वल पर भी काम शुरु कर दिया गया है, जी हाँ सही पढ़ रहे हैं आप.
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और सोचने वाले रोबोट्स पर आधारित यह फिल्म अब अपनी कहानी और आगे बढ़ाएगी, हालांकि उसमे समय लगेगा क्यूंकि अक्सर कोई भी स्सेक्वल आने में 2 से 3 साल का समय तो लगता ही है. इसके पहले आई 2 टर्मिनेटर फिल्मों 'टर्मिनेटर: साल्वेशन' और 'टर्मिनेटर: जेनेसिस' को यह फिल्म भूल गयी है और अब यही फिल्म इस फ्रैंचाइज़ी की कहानी को आगे बढाएगी.
बता दें की टर्मिनेटर डार्क फेट लगभग 200 मिलियन के बजट पर बनी है और 3 दिन में लगभग 120 की कमाई भी कर चुकी है. इस फिल्म से सारह कौनर के किरदार में लिंडा हैमिल्टन 29 साल बाद वापस लौटी हैं और उनका और आर्नोल्ड का फिर एक साथ दिखना भी फिल्म को मिले बढ़िया रेस्पौंस का बड़ा कारण है.