55 मिलियन डॉलर्स के बजट पर बनी जोकर ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए अब तक दुनिया भर में कुल 938 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब भी फिल्म तेज़ी से पैसा जुटा रही है जिसका मतलब है की जल्द ही यह फिल्म 1 बिलियन डॉलर्स का आंकड़ा छू सकती है.
अगर ऐसा होता है तो यह दक कॉमिक्स की द डार्क नाइट, द डार्क नाइट राइज़ेस और एक्वामैन के बाद चौथी 1 बिलियन कमाने वाली फिल्म बन जाएगी और फिल्म की रफ़्तार देखते हुए लगता है की ऐसा होने भी वाला है.
टॉड फिलिप्स के निर्देशन में जोकर में वकीन फ़ीनिक्स मुख्य भूमिका में नज़र आये हैं और साथ ही रॉबर्ट डी नीरो, ज़ेज़ी बीट्ज़ और फ्रांसिस कांरॉय ने भी अहम् किरदार निभाये हैं. जोकर भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और दुनियाभर में 4 अक्टूबर को.