हर किसी को यही लगा था की केविन 'थॉर', 'कैप्टन मार्वल' या 'हल्क' का नाम लेंगे मगर केविन का जवाब कुछ और ही आया. हाल ही में न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी में जब केविन फाइगी से पूछा गया की उनके मुताबिक़ मार्वल का सबसे ताकतवर सुपरहीरो कौन सा है तो उन्होंने कहा "मुझे लगता है ये काफी इंटरेस्टिंग है, अगर आप एन्डगेम देखें (अवेंजर्स एन्डगेम) तो 'वॉन्डा' थैनौस को बस मार ही डालने वाली थी अगर उसने अपनी आर्मी की परवाह न करते हुए शिप से फायर करने के लिए न कहा होता और इससे ज्यादा डरा हुआ मैंने थैनौस को कभी नहीं देखा है" और ऑडियंस को आखिर उनका जवाब मिल गया.
बता दें की 'अवेंजर्स एन्डगेम' में एक सीन आता है जहाँ एलिज़ाबेथ ओल्सेन का किरदार 'वॉन्डा' थैनौस को अपनी शक्ति से जकड लेती है और वो उससे बचने के लिए आकाश में अपने शिप को नीचे युद्ध कर रहे लोगों पर अपने सैनिकों की परवाह किये बिना हमला करने के लिए कहता है तब जा कर उसकी जान बचती है. केविन इस सीन की बात कर रहे थे और उनकी बात सुन कर लगता है की वॉन्डा ही सबसे ताकतवर है.
गौरतलब है की पिछले साल 26 अप्रैल को रिलीज़ हुई मार्वल स्टूडियोज़ की फिल्म 'अवेंजर्स: एन्डगेम' दुनिया की से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इसने 2009 में रिलीज़ हुई जेम्स कैमरॉन की साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार' (2.79 बिलियन डॉलर्स) का रिकॉर्ड तोड़ कर 2.798 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी.