अपने निर्देशक पिता वूडी एलेन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालीं डायलन फरो के भाई मोसेज का दावा है कि उनकी मां ने ही यह सारा जाल बिछाया। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, एलेन के दत्तक पुत्र मोसेज ने कहा, "मेरी मां ने परिवार को तोड़ने और मेरी बहन से यौन उत्पीड़न के लिए पिता से नफरत करने के लिए कहा।"
उन्होंने कहा, "और मैंने उनके लिए उनसे वर्षो तक नफरत की।"
अब मोसेज मानते हैं कि उनकी अभिनेत्री मां मीया फरो ने एलेन के अपनी दत्तक पुत्री सून-यी प्रेविन संग अफेयर का बदला लेने के लिए यह सब किया। एलेन ने अपनी दत्तक पुत्री प्रेविन से वर्ष 1997 में शादी कर ली थी।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह सून-यी के प्यार में पड़े एलेन को वापस पाने का तरीका था।"
मोसेज के आरोपों पर जवाब देने से इंकार करने वालीं मीया ने ट्वीट किया, "मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूं। हमेशा उसकी रक्षा करूंगी। मुझे निशाना बनाकर बहुत से गलत चीजें की जा रही हैं। लेकिन यह मेरी बात नहीं बल्कि उसके सच की बात है।"
पत्र में डायलन द्वारा किए दावे के मुताबिक, वह जब सात साल की थी तो एलेन ने घर की अटारी पर उससे दुष्कर्म किया। परिणामस्वरूप वर्ष 1992 में एलेन और मीया में अलगाव हो गया।
Friday, February 07, 2014 20:34 IST